Arun Govil: एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत, महिला का दंडवत प्रणाम का वीडियो वायरल

Arun Govil: एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत, महिला का दंडवत प्रणाम का वीडियो वायरल

साल 1987 में शुरू हुए रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की मशहूर पौराणिक धारावाहिक रामायण (Ramayana) ने उस दौर के सभी सीरियल को पीछे छोड़ दिया था। लोगो के अंदर इस शौ के लिए इस कदर दीवाने थी कि शो शुरू होने पर अपना सारा काम छोड़ टीवी के सामने बैठ जाते थे। इस शो और कलाकारों को आज भी देशभर से उतना ही प्यार और सम्मान  मिलता है जितना उस समय मिलता था। रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) में उनके चाहने वाले आज भी भगवान श्री राम की छवि देखते है। हाल ही में अरुण गोविल संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) में अतिथि के तौर पर पहुंचे।

एयरपोर्ट (Airport) से बाहर निकलते ही अरुण गोविल के फैन्स ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। सोशल मीडिया (Social Media) में उनके स्वागत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एयरपोर्ट के बाहर अरुण गोविल के प्रशंसक पैर छूकर उनका अभिवादन करते नजर आ रहे है। वहीं एक भावुक महिला ने पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया। महिला उनके लिए एक भगवा रंग का गमछा भी लाई थी, जिसे अरुण ने उन्हें वापस पहना दिया था। आईएएस डॉ सुमिता मिश्रा (Dr Sumita Mishra) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आपकी छवि क्या है औरों के हृदय में उससे ही आपकी महानता है।रामायण टीवी धारावाहिक को 35 वर्ष हो गए पर राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल आज भी सबके लिए प्रभु श्रीराम ही हैं। भावुक कर देने वाला क्षण।"

हेमलता बिष्ट